Australian legend Adam Gilchrist believes that MS Dhoni's huge experience benefits Indian cricket team. He also said,""I am not aware of his statistics for the past 12 months or so but I don't think he has let the team down when he has been asked to do a job. I love Virat (Kohli) and all the Indian players' passion and aggression. It's always nice to be balanced up by some experience and wise head,".It's always nice to be balanced up by some experience and wise head. He laso said,"I think they (Indian team) probably benefit more than they know by his (Dhoni) experience and him just being around. I wonder whether people around undervalue his experience and calmness that MS brings to the change room,".While there is still some time to go for the 2019 World Cup, Gilchrist said he is not sure if there is anyone around the corner who can replace the Jharkhand dasher in the 50-over format.
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी से भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत फायदा होता है और उनका मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान के अनुभव को कम करके नहीं आंकना चाहिए. गिलक्रिस्ट ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम जितना सोचती है, उससे ज्यादा फायदा उसे धोनी के अनुभव और उनके आसपास रहने से मिलता है, मुझे हैरानी होती है कि उनके आसपास के लोग ड्रेसिंग रूम में उनके अनुभव और उनकी शांतचित्त रहने को कम करके आंकते हैं.’विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका को नया रूप देने वाले गिलक्रिस्ट का मानना है कि धोनी अब भी तीसरे से लेकर सातवें नंबर तक किसी भी स्थान पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘धोनी जान जायेगा कि वह 2019 वर्ल्डकप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध है या नहीं. वह वहां के लिये बलिदान करने के लिये तैयार है या नहीं.’ इसके बाद उन्होंने एक सवाल पूछते हुए कहा, ‘यह भी है कि क्या धोनी की जगह लेने के लिये कोई मौजूद है या नहीं जो उससे कहीं ज्यादा योगदान कर सकता है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता क्योंकि मैं नहीं जानता हूं. मैं जानता हूं कि कई अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन मैं नहीं जानता कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कहीं ज्यादा योगदान कर सकते हैं या नहीं. वर्ल्डकप को अभी भी 18 महीने बचे हैं और इस बीच में काफी कुछ हो सकता है.’